Friday, May 5, 2023

भारतेंदु नाट्य अकादमी में बर्तोल्त ब्रेख्त के नाटकों ने किया न्याय व्यवस्था पर तीखा व्यंग

लखनऊ की भारतेन्दु नाट्य अकादमी में शुक्रवार को नाटक ‘अजब न्याय - गजब न्याय' के मंचन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बीसवीं सदी के प्रसिद्ध जर्मन कवि, नाटककार और नाट्य निर्देशक बर्तोल्त ब्रेख्त के न्याय संबंधी तीन नाटक अभिनय का आधार थे | 

ब्रेख्त अपने नाटकों में शोषण और संघर्षों की पड़ताल करते हुए कई बार कई सवाल उठाते हैं, आर्थिक और सामाजिक न्याय के सवाल हों या व्यवस्था, इंसानियत और नैतिकता के सवाल क्यों न हों |

भारतेंदु नाट्य अकादमी के विद्यार्थियों ने ब्रेख्त के नाटक • गुड वुमेन ऑफ़ शेजुआँ • एक्सेप्शन एवं द रुल • काकेशियन चाक सर्किल में मौजूद अदालती दृश्यों का कोलाज बना कर न्यायिक प्रक्रिया में मौजूद इंसानी संवेदनाओं के द्वन्द को बेहद मुखरता व भावुकता के साथ प्रस्तुत किया |

नाटक का पहला हिस्सा जहाँ इंसानियत की बात करता है, तो वहीं दूसरा और तीसरा भाग नैतिकता और न्याय का रुख करता है | पहले नाटक में देवता स्वयं जज बनकर आते हैं, दूसरे में पूंजीवाद व्यवस्था का पोषक जज होता है तो तीसरे भाग में क़ानून से अनभिज्ञ, लेकिन इंसानियत के पक्ष में खड़े होने वाला आम आदमी जज की भूमिका अदा करता है |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त डॉ अनिल रस्तोगी (चर्चित अभिनेता), के जी एम यू अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके त्रिपाठी और अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार मौजूद रहे |

इन मशहूर नाटक का रूपांतरण जर्मन नेशनल थिएटर से प्रशिक्षित, नाट्य निर्देशक अतुल तिवारी , टाइम्स टीवी, टीवी टुडे के पूर्व सहयोगी अमिताभ श्रीवास्तव तथा बीबीसी की विदेश प्रसारण सेवा में सलग्न रहे नीलाभ ने किया है तो वहीं निर्देशन  भारतेंदु नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया | 

नाटक के प्रमुख पत्रों में वैष्णवी सेठ, नैनसी सेठ, अभिषेक कुमार, ईश्वर नाना पाटिल, दिव्य कुमार शुक्ल, श्यामा मन्ना, सौरभ खरे,  तन्वी श्रीवास्तव, सचिन पटेल आदि ने भूमिका अदा की | 

रोमांच से भरा ये नाटक ब्रेख्त कि शैली का भारतीयकरण जैसा है जो कि न्याय की नई परिभाषा पेश करता है, जिसकी प्रस्तुति दर्शकों के लिए लगातार दो दिवस शाम 7 बजे भारतेंदु नाट्य अकादमी के सभागार में की जाएगी  | 


रिपोर्ट : प्रखर श्रीवास्तव

No comments:

Post a Comment