A Peep into the culture of u.p. at the state archives
REPORT by ESHA
During a field visit organized by JanManas News, the interns had the opportunity to explore the Uttar Pradesh State Archives, which are under the control of the Department of Cultural Affairs, Government of Uttar Pradesh. The visit provided budding journalists with a deeper understanding of Uttar Pradesh's history and culture.
The archives house a total of three collections, each containing valuable and informative documents reflecting the past. The oldest document in the archives dates back to 1803, encompassing a diverse range of materials like letters, newspapers, maps, and telegram messages.
Continuing the tour, Mr. Pandey handed over the reins to the skilled lab technicians, who exemplified the preservation and restoration processes for damaged documents. The technicians demonstrated the use of various chemicals and techniques, including fumigation, to restore the documents effectively.
This informative and the historically enriching visit concluded with a meeting with Director Uma Dwivedi. She shared words of wisdom and motivation, urging the interns to strive for excellence in their endeavours. Director Dwivedi emphasized the significance of acknowledging and promoting our heritage and culture, encouraging the interns to seek authentic knowledge.
![]() |
| Group Photo with Joint-Secretry, Cultural Ministry - UP Govt. |
सभ्यता बचाये रखने के लिए अतीत का संरक्षण जरुरी : उमा द्विवेदी
दस्तावेजी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित व प्रचारित कर रहा उ•प्र• राजकीय अभिलेखागार
Report by Shivam Pandey
दिनांक 17/07/23 सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित राजकीय अभिलेखागार मे जनमानस न्यूज़ की टीम पहुंची जहाँ पर उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार की निदेशक श्रीमती उमा द्विवेदी जी एवं तकनीकी सहायक श्री अमिताभ पांडे जी से भेंट वार्ता हुई। अमिताभ पांडे जी ने अभिलेखागार के बारे में बताते हुए कहा की हमारे पास वर्ष 1803 से अब तक के कई जरूरी दस्तावेज हैं और चन्द्रशेखर आज़ाद, सुभाष चन्द्र बोस आदि जैसे तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के ऐतिहासिक पत्र एवं पाण्डुलिपि मौजुद हैं | अमिताभ जी ने अभिलेखागार का भ्रमड़ करवाते हुए बताया कि हम लोग यहाँ पर सभी जरूरी दस्तावेजों को बेहद संभाल कर रखते हैं और यदि कीड़े आदि लग जाते हैं तो उपयुक्त मशीनों और उचित केमिकल द्वारा उसकी सफाई की जाती है।
राजकीय अभिलेखागार की निर्देशक श्रीमती उमा द्विवेदी जी ने कहा कि "मुझे गर्व है कि मैं यहाँ की निर्देशक हूँ, जहाँ देश कि संस्कृति से जुड़ी ऐतिहासिक चीज़ों का संग्रह है, किसी भी सभ्यता को बचाए रखने के लिए अतीत का संरक्षण जरुरी है, और उत्तर प्रदेश सरकार इसके प्रति सक्रिय रूप से कार्य कर रही है "|

.jpeg)

.jpeg)


.jpeg)
No comments:
Post a Comment