Thursday, July 20, 2023

जयघोष बना युवा पत्रकारों का मार्ग दर्शक

11 जुलाई 2023 की सुबह उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक मंत्रालय के अंतर्गत संचालित व संगीत नाटक अकादमी स्थित रेडियो जयघोष में हुई जनमानस के युवा पत्रकारों के साथ चर्चा।



इस चर्चा  में युवा पत्रकारों के मार्गदर्शन हेतु रेडियो जयघोष प्रमुख आर•जे• राधे श्याम दीक्षित ने, अपने ढाई दशकों से अधिक के अनुभवों को सभी जनमानस न्यूज़ के प्रशिक्षु पत्रकारों से साझा करने के साथ ही साथ सभी प्रशिक्षुओं की भ्रान्तियों को दूर करते हुए, सभी के सवालों के संतोषकारी जवाब मजबूत उदाहरणों के साथ दिए जो दुविधाओं को समाप्त करने में मददगार साबित हुए, उन्होंने बढ़ती टेक्नोलॉजी के प्रभाव व स्टार्ट अप कल्चर पर भी विशेष रूप से ज़ोर दिया था। 

इसी के साथ सभी ने रेडियो जयघोष की गतिविधियों को देखा और वहाँ के स्टूडियो का दौरा करते वक्त रेडियो प्रसारण की तकनीक को समझा, जिसके पश्चात् प्रशिक्षुओं को जनसंख्या विस्फोट विषय पर चल रहे लाईव पैनल का हिस्सा बनने का मौका भी मिला पूरे कार्यक्रम में जयघोष से आर•जे• समरीन और संस्थान के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे तो वहीं टीम जनमानस से संपादकीय निदेशक प्रखर श्रीवास्तव व आकाश थापा, एशा, निर्भय सिंह, अम्बिकेश, कौस्तुभ, शिवम पाण्डेय आदि मौजूद रहे |

https://youtu.be/I0MF6GK5-5k


No comments:

Post a Comment