12 जुलाई 23 , बुधवार को जनमानस न्यूज़ के प्रशिक्षु पत्रकारों ने राजधानी के विभूति खंड स्थित रेडियो मिर्ची 98.3 में विज़िट किया | जहाँ आर•जे• प्रतीक ने सभी से भावी भविष्य पर वार्ता करने के साथ ही पेशे से संबंधित निजी अनुभव भी साझा किए | जिसके बाद आर•जे खुशबू ने अपने दोस्ताना लहज़े से प्रशिक्षुओं से जुड़ कर उन्हें मिर्ची स्टूडियो की यात्रा कराई जहाँ रेडियो पर बोलने के तौर-तरीकों के साथ ही साथ सावधानियों और संचालन की तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया, जिस दौरान प्रशिक्षुओं ने जिज्ञासा से भरे तमाम सवाल पूछे तो वहीं उनसे भी कई सवाल ट्रेनर्स द्वारा पूछे गए इसके अतिरिक्त थ्री वाल कॉन्सेप्ट की एहमियत और डंब बटन की आवश्यकता के बारे में भी बताया |
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में रेडियो पर बोले जाने वाली सामग्री की स्क्रीप्ट आदि के बारे में कॉपी राइटर अविनाश ने एक घंटे की कार्यशाला में अपने अनुभवों और चुनौतियों के साथ ही रेडियो लेखन की बारीकियों के बारे में बताया.
कार्यक्रम में रेडियो मिर्ची लखनऊ की टीम हेड आर•जे• अदिति, आर•जे• प्रतीक, आर•जे• खुशबु व कॉपी राइटर अविनाश मौजूद रहे तो वहीं टीम जनमानस से प्रखर श्रीवास्तव, आकाश थापा, एशा, निर्भय सिंह, अंबिकेश, कौस्तुभ, शिवम पांडे आदि मौजूद रहे |
BOX ITEM
Spicing it up with "Mirchi" - Akash Thapa, Lucknow
12 July, 2023, day 2 of the Janmanas internship programme cruised its way on the second pitstop visit to Mirchi FM studio office in the Shalimar building. Amidst the plethora of questions and stories of the Mirchi team, a day of great learning helped in the growth and satisfying the perpetual curiosity of the Janmanas interns with utter satisfaction and fun.
A visit of joy that started with an RJ session with RJ Khushboo and the basics of console handling ended with a personal conversation with a talented young writer, Avinash, who had been the workforce behind the creativity of Mirchi in the pre-production.
A teekha visit at Radio Mirchi - Esha, Lucknow
On July 12th, Interns from JanManas News visited the Radio Mirchi Office to attend a workshop as a part of their field training, courtesy of RJ Aditi that was lead by RJ Khusbhoo whose bubbly personality made the visit a memorable one. Ranging from the devices to the personalities of people she took the interns on a beautiful happy journey later on handing the command over to their skilled Content Writer Avinash who shared his part of the journey with so much enthusiasm and fun which made this visit a fruitful one
No comments:
Post a Comment