Wednesday, May 10, 2023

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर विद्यालयों का भ्रमण कार्यक्रम

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ0प्र0 द्वारा गुरुवार को टेक्नोलॉजी दिवस के अवसर पर राजकीय विद्यालयों के कक्षा-9-12 के विद्यार्थियों का वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण कार्यक्रम परिषद द्वारा आयोजित किया गया। 

उक्त भ्रमण कार्यक्रम में परिषद 100 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एन0बी0आर0आई) एवं राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (एन0बी0एफ0जी0आर0) का भ्रमण परिषद द्वारा कराया गया। उक्त कार्यक्रम में राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, लखनऊ, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, छोटी जुबिली, रामाधीन सिंह इण्टर कालेज, करामत गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा सेंट मैरी इंटर कॉलेज, बुद्धेश्वर पारा  के वि़द्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रत्येक विद्यार्थियों के समूह के साथ सम्बन्धित अध्यापक भी भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग किए । परिषद द्वारा विद्यार्थियों के परिवहन एवं जलपान इत्यादि की व्यवस्था की गई। प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी परिषद द्वारा प्रदान किया गया । विद्यार्थियों द्वारा संस्थानों के वैज्ञानिकों से अपने मन में उठ रहे हर सवाल को पूछा और वैज्ञानिकों ने भी हर प्रश्न को सरल भाषा में समझाया । आयोजक के रुप में परिषद से संयुक्त निदेशक गणों में डा0 हुमा मुस्तफा, डाo डीo केo श्रीवास्तव, आईo डीo राम, इनोवेशन ऑफिसर, संदीप द्विवेदी ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया , सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा कार्यक्रम को सराहा गया ।


No comments:

Post a Comment