Tuesday, February 14, 2023

BOOK Says - "अच्छा सेक्स, जीवन के चरम अनुभवों में से एक है" | 69 ideas to spice-up your sex life By Dr. Neha Mehta

समीक्षक - प्रखर श्रीवास्तव  

"सेक्स संवेदनशील विषय है और लोगों के लिए इस पर खुलकर ईमानदारी से चर्चा करना मुश्किल है परंतु बातचीत के रास्ते खुले रखने से इस मुद्दे की जटिलता कम होगी और नई समझ विकसित करने का अवसर भी मिलेगा" ऐसा कहना है डॉ नेहा मेहता का जो कि एक चर्चित सेक्स कॉउंसलर और पंजीकृत मनोवैज्ञानिक होने के साथ ही कारपोरेट वक्ता भी हैं जो पिछले कई वर्षों से सेवा में सक्रियता के साथ संलग्न हैं |

डॉ नेहा ने वैवाहिक जीवन में मुरझाते हुए प्रेम को ताजा रखने के लिए नए विचारों, नए अवसरों और आवश्यकताओं को अपनी 75 पेजों की नई किताब '69 ideas to spice up your SEX Life' में लिपिबद्ध किया है |

डॉ• नेहा किताब में कहती हैं कि युगलों के लिए ये समझना बेहद जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति की सेक्स के प्रति रुचि भिन्न होती है और एक अच्छे साथी के तौर पर उस रुचि को एक दूसरे के प्रति बनाए रखना ही सबसे बेहतर उपाय है क्योंकि जब मानसिक स्थिति तनावमुक्त हो सकेगी तभी युगल एक दूसरे के प्रति भावनात्मक रूप से उपलब्ध हो सकेंगे |

डॉ मेहता के अनुसार सेक्स ही एक ऐसा एहसास है जो भावनाओं को मजबूत करने के साथ ही तनाव कम करने में भी सहायक सिद्ध होता है और व्यक्ति में हैप्पी हारमोंस जारी करता है |

किताब के सभी पेजों पर आकर्षक ग्राफ़िक्स को दर्शाया गया है किताब में कुछ प्रूफ रीडिंग की त्रुटियों के अलावा किसी भी पृष्ठ पर पेज संख्या का ना होना किताब के शुरूवात में अनुक्रमणिका का ना होना एक बारी कमी है | 

ये किताब ebook.drnehamehta.com से खरीदी जा सकती है | 

यह किताब उन लोगों के लिए है कि वह 30 की आयु पार कर चुके हैं और शारीरिक रूप से सक्षम है , नौकरी समाज और व्यापार में व्यस्त उन युगलों के रिश्तों को ये किताब फिर से चमकाने और स्वस्थ और मजेदार बनाने में सहायक सिद्ध होगी |


Friday, February 10, 2023

30वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए क्रांतिकारी डॉ गया प्रसाद कटियार


शहीद ए आजम सरदार भगतसिंह के साथी क्रांतिकारी डॉ. गया प्रसाद कटियार के 30वीं स्मृति दिवस का आयोजन कल 10 फरवरी 2023 को बुद्धा हॉस्पिटल, इंद्रानगर, कल्याणपुर, कानपुर में ऐलान ए इंकलाब व शहीद स्मृति समिति द्वारा किया गया ।

प्रो बृजेश सिंह 

इस अवसर पर प्रो बृजेश सिंह ने क्रांतिकारी डॉ. गया प्रसाद कटियार की कुर्बानी को स्मरण किया और बताया कि सरदार भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों से नजदीकी तौर से जुड़े रहे डॉ. कटियार एक महान क्रांतिकारी थे और उनको अंग्रेज सांडर्स हत्याकांड में उम्र कैद की सजा हुई थी और उन्हें भारत भूमि से दूर अंडमान द्वीप की कालापानी जेल में भेज दिया गया था। उन्होंने 17 वर्ष तक जेल की यातना सहन की ।

प्रखर श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भी वे आजीवन शोषित पीड़ित जनता के लिए लड़ते रहे और स्वतंत्र भारत में भी 2 वर्ष तक जेल में रहे।

कार्यक्रम में क्रान्तिकारी डॉ. गया प्रसाद कटियार के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबहादुर ने की व संचालन नागेंद्र कन्नौजिया ने किया।

वक्ताओं में उषा रानी कोरी, देव कबीर, अशोक शुक्ला, उमाकांत विश्वकर्मा, मान सिंह, परमेश्वर दयाल कन्नौजिया, अनूप कटियार, बृजेंद्र सिंह, मीरा देवी, संजय पटेल, आदि वक्ताओं ने प्रमुख रुप से अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर सुभाष चन्द्र, विपुल, देवेंद्र, विकास, अमित, चौधरी ओमप्रकाश, रेनू, पद्म सिंह, रिचा कन्नौजिया, शरद, बलराम, नंदकिशोर आदि उपस्थिति थे।

कार्यक्रम में मौजूद श्रोता